
भागलपुर : सावन महीने में देवघर में बाबा के दरबार में हर दिन लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। श्रावणी मेला में एक से बढ़कर एक कांवरिये अनोखे अंदाज में हर साल आते हैं। इस बार हम आपको एक एसे भोले के भक्त से मिलायेंगे जो अपने शरीर में 751 सूई चुभोकर बाबा के दर्शन के लिए पैदल निकल पड़े हैं। कैमुर जिले कुदरा के संटू शर्मा उर्फ केसरिया लोहार शरीर में सूई चुभाकर जब सुल्तानगंज गंगा से जल लेने पहुंचे तो भीड़ जमा हो गई। संटू शर्मा ने बताया कि भगवान भोले को कोई औघड़नाथ तो कोई औघड़दानी तो कोई पगला बाबा कहता है। मैं उसी पगला बाबा का भक्त एक पागल हूं जो बाबा का दर्शन करने देवघर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बचपन से सुनता आ रहा हूं कि जो भी सच्चे मन से मुरादें लेकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जाता है उसकी मुरादें पूरी होती हैं। इसी उम्मीद के साथ मैं अपनी एक मन्नत लेकर बाबा भोले के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहा हूं। शायद मेरी भी पुकार भगवान भोलेनाथ सुन लें। उन्होंने कहा कि सुई की चुभन से शरीर में दर्द तो हो रहा है। लेकिन भगवान भोलेनाथ की भक्ति के आगे यह दर्द कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा खासा अपना रोजगार कर रहा था। लेकिन दो वर्षों के लॉकडाउन ने मेरा सब कुछ छीन लिया और मैं सड़क पर आ गया। लॉकडाउन की वजह से हुए कर्ज ने मेरी कमर तोड़ कर रख दी। मैं जिंदगी से तंग आकर कुछ दूसरा रास्ता अपनाना चाहता था। लेकिन परिजनों के समझाने के बाद अब अपनी अर्जी लेकर भगवान भोले के दरबार में जा रहा हूं। अब बाबा बैद्यनाथ ही मेरा सच्चा मार्गदर्शन करेंगे।
