4:16 PM on 02 April 2021,Friday
रांची: राज्य में लाकडाउन के बाद भी वित्त वर्ष 2020-21 में सीसीएल ने खनन और प्रेषण के कई रिकार्ड बनाए। कंपनी ने द्वारा नए वित्त वर्ष के पहले दिन जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई महीनों तक विभिन्न गतिविधियां प्रभावित हुई थीं। ऐसे चुनौतिपूर्ण समय में भी सीसीएल ने कोयला उत्पादन कर देश की उर्जा आवश्यकता को पूरा किया है। अपने उपभोक्ताओं को कोयला आपूर्ति करने के साथ-साथ सीसीएल कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1036.2 लाख क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन रमूव्ल का कार्य किया है। सीसीएल ने 625.9 लाख टन कोयला उत्पादन किया है।
सीसीएल के पांच कोयला खुली खदान ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। जिसमें केडी हेसलौंग खुली खदान ने 12.4 लाख टन उत्पादन कर 109 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है। इसी तरह मगध (81.2 लाख टन), आम्रपाली (144 लाख टन), एवं अशोका (138.5 लाख टन) ने का उत्पादन कर 56 प्रतिशत, 13प्रतिशत एवं 32 प्रतिशत का ग्रोथ प्राप्त किया है।