4:58 PM on 02 April 2021,Friday
धनबाद: शुक्रवार को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान 104 केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केंद्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।
नियमित रूप से संचालित केंद्र
सदर अस्पताल धनबाद, पुलिस लाइन, एसएनएमएमसीएच, आईआईटी-आइएसएम, केंद्रीय अस्पताल, बीसीसीएल, पार्क क्लिनिक, आईकॉन क्रिटिकल केयर, प्रगति मेडिकल, राज क्लिनिक, जसलोक अस्पताल, अशर्फी अस्पताल, सनराइज अस्पताल, तनमन क्लिनिक, जालान अस्पताल, पाटलिपुत्र अस्पताल, जिम्स हॉस्पिटल, पार्क क्लीनिक, जगन्नाथ अस्पताल, जीवन मेडिकल, चौधरी नर्सिंग होम, नामधारी अस्पताल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, ऋषभ हेल्थ केयर, झारखंड डायबिटीक एंड आई सेंटर, अविनाश हॉस्पिटल, धनबाद नर्सिंग होम एवं चक्रबर्ती नर्सिंग होम।