3:44 PM on 03 April 2021,Saturday
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर शहर के तापमान में दिनों दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शहर का तापमान बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस हो गया है। ऐसी स्थिति में आम जनता से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
वहीं क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दारीसाई के तकनीकि पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस गर्मी में जानवर खासकर मवेशी व मछली की यदि सही देखभाल नहीं की गई तो इसके पालक किसान को काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि कुछ वैज्ञानिक उपाय करें, इससे गर्मी से अपने जानवरों को असानी से बचा सकते हैं।
गर्मी में मवेशी को कैसे बचाएं
तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए मवेशियों में लू लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए मवेशियों को ज्यादा देर तक बाहर में खुला नहीं छोड़ें। जरूरत पड़ने पर पशु चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। वर्तमान मौसम में खुर, मुंह पका या खुरहा, मुर्गियों में रानीखेत, बकरियों व भेड़ों में होने वाले चेचक व पीपीआर बीमारी तथा सुअरों में होने वाले स्वाइन बुखार से बचाव के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से टीकाकरण कराएं।