2:21 PM on 07 April 2021,Wednesday
West Bengal Assembly Election 2021: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मुजफ्फर चौक में हो रही सभा में अचानक उस वक्त हंगामा मच गया, जब सभा में उमड़ी भारी भीड़ के ऊपर कुछ पत्थर फेंके गए। शाहनवाज ने सभा के दौरान मंच से ही ऐसे कुछ रोड़े दिखाए और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अपनी हार तय देखकर बौखला गए हैं। इस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश हाे रही है। बाद में उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी जाकर की। इससे पहले उन्हें बंगाल के कुछ हिस्सों में चुनावी सभार करने से यह कहकर रोका गया कि उनके जाने से दंगा होने की आशंका है। शाहनवाज ने इसका भी पुरजोर विरोध किया था और कहा था कि कश्मीर में उनकी चुनावी सभा से कोई अशांति नहीं हुई, लेकिन बंगाल के अधिकारी ऐसा कह रहे हैं।कश्मीर के आतंकियों से नहीं डरे तो टीएमसी के गुंडों से क्यों डरें
पथराव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू किया। इस बीच पत्थर फेंकने वालों की खोजबीन शुरू हुई। पत्थरबाजी के वक्त शाहनवाज सभा संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा कि भाजपा की सभाओं में उमड़ रही भीड़ से टीएमसी घबरा गई है। टीएमसी के गुंडों ने पत्थरबाजी की और हमारी सभा को व्यवधान डालने की कोशिश की, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता टीएमसी के गुंडों से डरने वाले नहीं हैं। हम जब कश्मीर में आतंकियों से नहीं डरे और दर्जनों सभाएं की तो टीएमसी के गुंडों से क्या डरेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसी कोशिशों से भाजपा का कोई कार्यकर्ता नहीं डरेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे रोड़ों को बंगाल की जनता कमल के फूल में बदल देगी।