12:04 PM on 28 July 2021,Wednesday
WhatsApp Archived Chats: सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने ऐप में आखिरकार एक नए फीचर को रोलऑउट कर दिया है, जिसका यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे| अब और इंतज़ार करने की जरूरत नहीं हो, Facebook के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आर्काइव्ड चैट (Archived Chats) नाम का एक नया फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर आने वाले हर दूसरे मैसेज के बजाय जरूरी मैसेज पर फोकस करने में मदद करेगा। मैसेजिंग ऐप अब यूजर्स को अपनी आर्काइव चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने देगा, इसका मतलब यह भी है कि आर्काइव चैट नया मैसेज आने पर भी चैट विंडो में दिखाई नहीं देगी।WhatsApp ने यूजर्स की आर्काइव चैट के लिए नई सेटिंग्स को रोल आउट कर रहा है जो यूजर्स को उनके इनबॉक्स पर ज्यादा कंट्रोल ऑफर करेगा और आर्काइव्ड चैट्स फोल्डर को ऑर्गनाइज्ड करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देगा। कंपनी के मुताबिक, कई यूजर्स ये मांग कर रहे हैं कि आर्काइव्ड मैसेज को मेन चैट लिस्ट में बनाने के बजाय आर्काइव्ड चैट फ़ोल्डर में हाइड कर दिया जाना चाहिए। यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, अब इसे Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।