रांची: लोहरदगा पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू दस्ता का एक सक्रिय सदस्य आकाश नगेसिया उर्फ समेश्वर नगेसिया को पकड़ा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया गया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली ने कई खुलासे किए है. साथ ही कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्ता को भी उसने स्वीकार किया है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान नक्सली ने बताया है कि सेरेंगदाग स्थित बड़का नदी में 26 मार्च को पुल निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ने लेवी देने से इनकार किया था जिसके बाद वहा पर उसने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही उसने लेवी न देने पर हत्या करने की मंशा से 22 मई को मुंशी पर गोली चलाई थी लेकिन इस घटना में वह बच गया था. एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को नक्सली आकाश नगेसिया ने स्वराज के ट्रैक्टर और रोटावेटर को उसके घर के बाहर से अपने सहयोगियों की मदद से चोरी की थी.