जमशेदपुर के मानगो पायल टॉकीज के पीछे एक मकान में आग का कहर दिखा, जहा देखते देखते भयानक आग लग गयी. जिसके बाद आस पास अफरा तफरी का महौल हो गया . धू धू कर घर का सामान जलने लगा और घर वाले से लेकर आस पास के लोग परेसान हो गए, पहले तो लोग घर की पानी से बाल्टी के जरिये आग बुझाने की कोशिश की ज़ब आग की लपटे बढ़ गई, तो दमकल को बुलाया जहाँ काफ़ी मस्कात के बाद आग बुझाया गया है. घर में दीपावली की दिया गिरने से घर में आग लगी थी .पूरा घर के सामान जलकर राख हो गया है.मानगो थाना क्षेत्र की घटना लिए