
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर झारखंड राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है…जेएमएम के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है…विनोद पांडेय ने बाबूलाल मरांडी से सवाल किया है..कि आखिर आप किस कानून की बात कर रहे हैं..क्या बीजेपी के लिए कानून का मतलब है..लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना है…सौ बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो जाता… बाबूलाल किस आधार पर ईडी की कार्रवाई नहीं होने कानून पर से विश्वास उठने की बात कर रहे हैं…जेएमएम को भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास और भरोसा है..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीतिक कारणों से प्रताड़ित करने की कोशिश की गई तो..वो कानून की शरण में गए..अब उसी मुताबिक फैसले पर वे आगे बढ़ेंगे.. मगर बीजेपी जब जनता की अदालत में बुरी तरह से हार गई है..तो सत्ता में वापसी के लिए जबरदस्ती केंद्रीय एजेंसियों पर दबाव बना रही है..जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है…वहां के नेता बैचेन हैं… पूरी दूनिया जानती है..कि ये राज्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख दिशोम गुरू शिबू सोरेन के लंबे संघर्ष और सैकड़ों शहीदों की देन है..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से बीजेपी की जमीन खिसक गई है…विनोद पांडेय ने कहा..कि अगले चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ हो जाएगा…बीजेपी के शासनकाल में झारखंड पीछे चला गया..वहीं सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है…