
बिहार के मधुबनी में मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंद डाला..जिसमें 2 की मौत हो गई..जबकि दो जख्मी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है….वहीं घटना के बाद डीएम साहब अपने ड्राइवर के साथ मौके से फरार हो गए…बताया जा रहा है..कि मधेपुरा डीएम, अपनी गाड़ी से पटना से मधेपुरा लौट रहे थे…तभी अहले सुबह करीब 7 बजे ये घटना घटी..जब एनएचएआई के कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे…उसी दौरान डीएम की गाड़ी बेकाबू हो गई..और एक महिला, एक बच्चा सहित 4 लोगों को चपेट में ले लिया…जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई…और 2 घायल को अस्पताल रेफर किया गया..वहीं इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने डीएम साहब की गाड़ी को घेर लिया..और तोड़फोड़ की…दुर्घटना के बाद डीएसपी फुलपरास के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है ..और मामले को देख रही है..