
झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज रात एयरपोर्ट से शुरू होकर राजभवन तक चलेगा.. लगभग सात किमी के इस रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गयी है.. इस रोड शो के दौरान चौक चौराहों पर सांस्कृतिक दल मौजूद होगा.. जो पीएम का स्वागत करेगा.. प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर पुष्प वर्षा होगी.. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ- साथ कई जगहों पर तासा पार्टी भी होगी..जिसकी तैयारी चौक-चौराहों पर दिख रही है…प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है…रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क किनारे वाहनों की पार्किग पर रोक लगा दी गई है… सीसीटीवी-ड्रोन से मॉनिटरिंग की जा रही है..रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक और राजभवन से खूंटी तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है..सड़क किनारे ठेले और खोमचे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है…प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है….इसके अलावा जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम भी पीएम की सुरक्षा में लगाए गए हैं…पीएम के आते ही हरमू रोड आनेवाले सभी मार्गों को बंद कर दिया जाएगा..पीएम का कारकेड गुजरने के बाद ही उसे खोला जाएगा..इसके अलावा जेल रोड और कांके रोड में बैरिकेडिंग की गई है..प्रधानमंत्री की सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन सिन्हा खुद कर रहे हैं…